नयी दिल्ली, 21 जुलाई :भाषा: पिल्म डी.डे में सलीम पठान की भूमिका निभाने वाले इमरान हस्नी ने कहा कि यह पिल्म आम थ्रिलर पिल्मों से भिन्न है, जो मनोरंजन के साथ भावनाओं के साथ सरोकार नहीं छोड़ती।
इमरान हस्नी ने भार्षां को बताया, आम थ्रिलर पिल्मों में घटनाओं का प्रवाह रहता है और उसका भावनात्मक पक्ष कापी कमजोर रहता है। थ्रिलर पिल्म होने के बावजूद इसमें भावनात्मक पक्ष को कापी मजबूती से प्रदर्शित किया गया है, जिसके कारण यह आखिर तक दर्शकों को बांधे रखती हैर्।र्ं निर्देशक निखिल आडवाणी ने इससे पहले भी सलाम नमस्र्तें, सलामे इश्र्कं, चांदनी चौक टू चाइर्नां जैसी सपल पिल्में दी हैं और इस बार पिल्म डी.र्डें :कयामत का दिन: में उनके मुख्य कलाकारों में रिषी कपूर, इरपान खान, हुमा कुरैशी, अजरुन रामपाल और इमरान हस्नी शामिल हैं।
इमरान हस्नी ने कहा, निर्देशक निखिल आडवाणी ने इस पिल्म में जबर्दस्त प्रयोग किया है। आडवाणी ने एक बेहतरीन निर्देशन की बानगी दिखाई है और पिल्म डी.र्डें से उनके काम के नये निखार को महसूस किया जा सकता हैर्।र्ं पिल्म की कहानी कराची में ठिकाना बनाये भारत के एक मोस्ट वांटेड टेररिस्र्टं के खिलाप रिसर्च एनालिसिस विंर्गं :रॉ: के अधिकारियों के अभियान पर आधारित है। अजरुन रामपाल, इरपान खान और हुमा कुरैशी र्ॉं के अधिकारी हैं और पूरी पिल्म उस आतंकवादी को पकड़ने की जद्दोजहद के बारे में है।
इमरान हस्नी ने कहा, पिल्म में मोस्ट वांटेड टेररिस्र्टं की भूमिका रिषी कपूर ने निभायी है और मेरा चरित्र एक अन्य डॉन सलीम पठान का है, जो रिषी कपूर के साथ मिलकर काम करता हैर्।र्ं भोपाल में पैदा हुए इमरान हस्नी ने अपने पिल्मी सपर के बारे में कहा, मैं पेशे से साप्टवेयर इंजीनियर था। लेकिन जयपुर में अपने कॉलेज की पढाई के दौरान मैं थियेटर से जुड़ा हुआ था और नाटकों का निर्देशन करने के साथ अभिनय भी करता था। बाद में मुभे मारीशस में बतौर साप्टवेयर इंजीनियर एक अच्छी नौकरी मिली। वहीं पहली बार मैंने एक प्रेंच पिल्म में काम किया और पिल्मों का चस्का लग गयार्।र्ं उन्होंने कहा, मैं बाद में इंग्लैंड में नौकरी पर जाने के लिए वीजा के सिलसिले में भारत आया और उस समय मुंबई प्रवास के दौरान निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ने मुभे पिल्म गुलार्मीं के लिए कास्ट कर लिया जो पिल्म किसी कारण से अधूरी है। लेकिन इन घटनाओं ने मुभे अपने ख्याल बदलने को बाध्य कर दिया और मैंने मुंबई रहकर पिल्मों में काम करने का निश्चय कर लियार्।र्ं इसी दौरान इमरान ने माइटी हार्टं, स्लमडॉग मिलेनियर्रं, पान सिंह तोमर्रं, द डर्टी पिक्चर्रं, वन्स अपौन ए टाईम इन मुंबईं जैसी पिल्में की। यह संयोग ही है जो भी पिल्में उन्होंने की वह कापी हिट हुई। इसके अलावा उन्होंने कई धारावाहिकों में भी काम किया।
इमरान को खाली समय में सूपी संगीत सुनने और किताबें पढ़ने का शौक है।