महाराष्ट्र के समुद्री तट से बने कम दबाव के क्षेत्र ने मानसून को उत्तर की सक्रिय किया है जिसके कारण पिछले चार दिनों में उत्तरी राज्यों में बारिश का स्तर बढ़ा है। शनिवार (27 जुलाई) को ओडिशा तट पर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, यह पांच अगस्त तक मानसून को सक्रिय रखेगा। इससे दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित उत्तर के मैदानी एवं पहाड़ी इलाकों में अच्छी बारिश होगी। पिछले चार दिन में मानसून की सक्रियता में सकारात्मक बदलाव हुआ है। यह बारिश की कमी की भरपायी करेगा। इस बीच दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बारिश की कमी का स्तर 80 प्रतिशत से घटकर 33 प्रतिशत पर आ गया है। आने वाले दिनों में इसमें तेजी से गिरावट का पूर्वानुमान है।