मुंबई, छह अप्रैल( भाषा) भाजपा के38 वें फाउंडेशन दिवस के मौके पर यहां आयोजित रैली की वजह से शहर के कुछ हिस्सों में लोगों को यातायात संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर में भाजपा कार्यकर्ताओं को विशेष ट्रेन से लाया गया था। हालांकि पार्टी ने रैली की वजह से यातायात संबंधी परेशानियों के लिए माफी मांगी । रैली को भाजपा प्रमुख अमित शाह ने उपनगरीय बांद्रा में संबोधित किया। शाह से जब ट्रैफिक संबंधित परेशानियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशिष शेलर ने पहले ही इसके लिए मुंबई वासियों से माफी मांग ली है। वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उनका विशेष ट्रेन दो से पांच घंटे तक विलंब हुआ क्योंकि रेलवे ने इसे समय से चलाने को प्राथमिकता नहीं दी।