मुजफ्फरनगर , 15 मई ( भाषा ) उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के मजलिसपुर तोफिर गांव में बहस के बाद 30 वर्षीय महिला की कथित तौर रूप से उसके पति ने हत्या कर दी। पुलिस ने आज बताया कि घटना कल हुई है और आरोपी चंदन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। भोपा थाना के प्रभारी वीपी सिंह ने बताया कि आरोपी की पत्नी पूजा से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी जिसके बाद उसने पत्नी की फावड़ा मारकर हत्या कर दी और उसका शव खेत में फेंक दिया। फावड़ा भी बरामद कर लिया गया है।