(तीसरे पैरा में संशोधन के साथ) मुम्बई, 31 मार्च (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के भतीजे एवं ‘बॉडी बिल्डर’ अब्दुल्ला खान का यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 38 वर्ष के थे। परिवार से जुडे़ एक सूत्र ने बताया कि उनका निधन शहर के लीलावती अस्पताल में सेामवार को हुआ। खबरों के अनुसार उनके फेफड़ों में संक्रमण था। सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है, लेकिन अभी तक अंतिम रिपोर्ट नहीं आई है।’’ सलमान ने सोशल मीडिया पर अब्दुल्ला के साथ के तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘तुम्हारी याद आएगी।’’