गोपेश्वर, 23 मई (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले में शनिवार को एक कार गहरी खाई में गिर गई जिससे एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई। आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना कर्णप्रयाग-ग्वालदाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारायणबागड के नजदीक हुई जिसमें 16 वर्षीय लड़की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बाद में उसकी मां की भी कर्णप्रयाग सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि दो घायलों का उपचार चल रहा है।