नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा । सत्र के दौरान एक फरवरी को संसद में वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश किया जाएगा । लोकसभा सचिवालय ने यह जानकारी दी । राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीपीए) ने इस बारे में सिफारिश की थी । लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, दो हिस्सों में चलने वाला बजट सत्र 8 अप्रैल तक चलेगा । बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से शुरू होगा और 15 फरवरी तक चलेगा जबकि दूसरा हिस्सा 8 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा । बयान के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे । केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे पेश किया जायेगा । संसद की स्थायी समिति को विभिन्न मंत्रालयों/विभागों की अनुदान की मांगों पर विचार करना सुगम बनाने के लिये 15 फरवरी को सत्र का पहला चरण स्थगित कर दिया जायेगा और 8 मार्च से दूसरे चरण की बैठक शुरू होगी । राज्यसभा सचिवालय की ओर से भी संसद सत्र को लेकर ऐसा ही संवाद जारी किया गया । पिछले मानसून सत्र की तरह इस बार भी संसद के दोनों सदनों की बैठक अलग अलग पालियों में होगी । राज्यसभा दोपहर तब बैठेगी जबकि लोकसभा की बैठक शाम चार बजे से 9 बजे तक होगी । कोविड-19 के मद्देनजर स्वास्थ्य उपयों के तहत यह कदम उठाया गया है । बजट सत्र में प्रश्नकाल होगा । पिछले सत्र में दोनों सदन चार-चार घंटे चली थी ऐसे में समय की कमी के कारण प्रश्नकाल नहीं हो सकता था । संसद के बजट सत्र के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा । लोकसभा सचिवालय के अनुसार, बजट सत्र के गैर सरकारी कामकाज होगा और इस दौरान सांसद निजी विधेयक पेश कर सकेंगे । गैर सरकारी कामकाज आमतौर पर शुक्रवार को होता है । उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते संसद का शीतकालीन सत्र नहीं बुलाया गया था ।