एमिस ने चेक रिपब्लिक में मुख्यालय रखने वाली क्लिनिकल रिसर्च संस्था नियॉक्स एस.आर.ओ. का अधिग्रहण किया
रॉकविले, एमडी., 30 दिसंबर, 2020, पीआरन्यूजवायर—एशियानेट।
— इस हस्तांतरण से एमिस का बायोफार्मा प्रयास और यूरोपीय उपस्थिति का विस्तार हुआ
सार्वजनिक स्वास्थ्य और बायोफार्मास्यूटिकल नवाचार की प्रगति को समर्थन देने के लिए समर्पित वैश्विक, पूर्व सेवा क्लिनिल रिसर्च संस्था (सीआरओ) एमिस ने आज घोषणा की कि इसने यूरोप स्थित सीआरओ नियॉक्स एस.आर.ओ. का अधिग्रहण कर लिया है। इसमें नियॉक्स के 150 कर्मी भी जुड़ेंगे जो बायोटेक्नोलॉजी, फार्मास्यूटिकल और मेडिकल डिवाइस कंपनियों को सहयोग करते हैं।
लोगो- https://mma.prnewswire.com/media/220594/Emmes_Logo.jpg
एमिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. क्रिस्टीन दिंगिवन ने कहा, 'एमिस के लिए यह एक महत्वपूर्ण और आकर्षक कदम है जो हमारे बायोफार्मास्यूटिकल कारोबार के विकास के लिए हमारी रणनीतिक योजना पर महत्वपूर्ण प्रगति को दर्शाता है। एमिस में नियॉक्स एक पर्याप्त आकार का, पूर्ण स्थापित बायोफार्मास्यूटिकल शोध सेवा कारोबार को जोड़ती है और हमारी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति का महत्वपूर्ण विस्तार करती है।'
प्राग्वे स्थित नियॉक्स का प्राथमिक परिचालन मध्य एवं पूर्वी यूरोप में रहा है जबकि चेक रिपब्लिक, बुल्गारिया, जर्मनी, हंगरी, पोलैंड, रोमानिया, स्लोवाकिया और स्लोवेनिया में प्रत्यक्ष उपस्थिति रही है। कंपनी ब्रिटेन में हालिया स्थापित प्रतिष्ठान समेत अन्य 11 यूरोपीय देशों में परिचालन करती है। डॉ. पावेल मरेक और पीटर मरेक बंधुओं द्वारा वर्ष 2004 में स्थापित नियॉक्स ने 1,000 से अधिक अध्ययनों के लिए क्लिनिकल शोध सहयोग किया है और इसने कई थेराप्यूटिक क्षेत्रों में गहरा अनुभव हासिल किया है। पावेल और पीटर मरेक दोनों नियॉक्स में बने रहेंगे और अपनी नेतृत्व भूमिका के तौर पर सेवा देते रहेंगे।
डॉ. दिंगिवन ने कहा, 'पावेल और उनकी टीम ने उत्कृष्ट साख के साथ सीआरओ बनाई है। हमारी कंपनियां विज्ञान, ग्राहकों के साथ दीर्घकालिक भागीदारी के लिए समर्पण का साझा करती हैं और एकजुटता, गतिशीलता तथा उत्कृष्टता के जुनून के केंद्रों के तौर पर कॉर्पोरेट संस्कृति का साझा करती हैं।'
डॉ. मरेक के अनुसार, 'नियॉक्स और एमिस एक शक्तिशाली गठजोड़ है। हम एमिस संगठन के विस्तारित संसाधनों के साथ अपने ग्राहकों को निरंतर सेवाएं देने की अपेक्षा रखते हैं, साथ ही वैश्विक क्लिनिकल ट्रायल में एमिस को त्वरित मरीज एनरॉलमेंट में मदद करते हैं। देश की विशेष जरूरतों को समझने वाले संपूर्ण यूरोप में हमारे नियामक संपर्क एमिस के मौजूदा और भविष्य के बायोफार्मा ग्राहकों को उनके वैश्विक ड्रग विकास रणनीतिक नियोजन और क्लिनिक परिचालन के साथ उनकी मदद करने में कारगर होंगे।'
एमिस अपने दो रणनीतिक कारोबारी समूहों से परिचालन करती है और इनके विकास पर केंद्रित रहती है: एमिस बायोफार्मा तथा एमिस पब्लिक सेक्टर। एमिस बायोफार्मा का हिस्सा नियॉक्स होगी जिसमें एमिस की अमेरिका, भारत और कनाडा में स्थापित, अनुभवी टीमें भी शामिल हैं।
डॉ. दिंगिवन ने कहा, 'नियॉक्स अमेरिका, कनाडा,ब्रिटेन, ईयू तथा भारत में अपने केंद्रों पर वैश्विक परीक्षण संचालित करने के लिए हमारे उपभोक्ता आधार तथा क्षमता का विस्तार करते हुए हमारे बायोफार्मास्यूटिकल प्लेटफॉर्म का विस्तार करेगी। यह अधिग्रहण उन सिस्टमों और टेक्नोलॉजी निवेशों का लाभ उठाएगा जिन्हें एमिस ने भविष्य के विकास के लिए जुटाया है।'
इस अधिग्रहण के तहत एमिस में पूरी दुनिया के कुल 1,000 से अधिक कर्मचारी जुड़ेंगे।
एमिस के बारे में
वर्ष 1977 में स्थापित एमिस एक वैश्विक, पूर्ण सेवा वाली क्लिनिकल शोध संस्था है जो सार्वजनिक स्वास्थ्य और बायोफार्मास्यूटिकल नवाचार की प्रगति को सहयोग करने में उत्कृष्टता के लिए समर्पित है। कंपनी के ग्राहकों में अमेरिकी फेडरल सरकार की कई एजेंसियां और संस्थान शामिल हैं तथा पूरी दुनिया की कई बायोटेक्नोलॉजी, फार्मास्यूटिकल और मेडिकल डिवाइस कंपनियां भी हैं। मानव स्वास्थ्य पर हमारे शोध का कैसे सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, इस बारे में अधिक जानकारी के लिए एमिस की वेबसाइट www.emmes.com पर जाएं
(संपादक : यह विज्ञप्ति आपको एशियानेट के साथ हुए समझौते के तहत प्रेषित की जा रही है। पीटीआई पर इसका कोई संपादकीय उत्तरदायित्व नहीं है।) |