खास खबर

‘ग्रेटर टिपरालैंड’ की मांग को लेकर 30 सितंबर को त्रिपुरा के आदिवासी इलाकों में 12 घंटे के बंद का आह्वान

त्रिपुरा में मुख्य विपक्षी दल टिपरा मोथा ने ‘ग्रेटर टिपरालैंड’ राज्य की मांग के ‘शीघ्र संवैधानिक समाधान’ के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से 30 सितंबर को राज्य के आदिवासी इलाकों में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है।

राज्यों से

स्टालिन ने कैग रिपोर्ट पर ‘‘चुप्पी’’ को लेकर मोदी पर साधा निशाना

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कैग (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) रिपोर्ट में उल्लेखित ''अनियमितताओं'' पर जवाब नहीं देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों पर शनिवार को निशाना साधा।

राज्यों से

PTI

एक साथ चुनाव: समिति ने सुझाव देने के लिए राजनीतिक दलों, विधि आयोग को आमंत्रित करने का निर्णय लिया

देश में लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और स्थानीय निकायों के चुनाव एक साथ कराने की व्यवहार्यता का पता लगाने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित उच्च-स्तरीय समिति ने शनिवार को यहां अपनी पहली बैठक की और इस मुद्दे पर सुझाव देने के लिए राजनीतिक दलों और विधि आयोग को आमंत्रित करने का निर्णय लिया। एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

राष्ट्रीय

PTI

राहुल ने दानिश अली से मुलाकात कर एकजुटता प्रकट की

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली से मुलाकात कर एकजुटता प्रकट की।

राष्ट्रीय

PTI

बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो लोकसभा की सदस्यता छोड़ने पर विचार हर सकता हूं: दानिश अली

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली ने शुक्रवार को कहा कि अगर लोकसभा के भीतर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्य रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वह भारी मन से सदन की सदस्यता छोड़ने पर भी विचार कर सकते हैं।

राष्ट्रीय

बसपा सांसद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए भाजपा ने सांसद रमेश बिधूड़ी को दिया कारण बताओ नोटिस

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भारत के चंद्र मिशन ‘चंद्रयान-3’ की सफलता पर चर्चा के दौरान लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सदस्य दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए शुक्रवार को अपने सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

राष्ट्रीय

विशेष सत्र में तय समय से अधिक देर तक काम हुआ लोकसभा और राज्यसभा में

संसद के कल बृहस्पतिवार को समाप्त हुए विशेष सत्र में लोकसभा और राज्यसभा दोनों में निर्धारित समय से अधिक कामकाज हुआ। पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार, 17वीं लोकसभा में अब तक केवल यही सत्र ऐसा रहा जिसमें कार्यवाही स्थगित होने की वजह से कामकाज बाधित नहीं हुआ।

राष्ट्रीय

‘टिशु कल्चर’ के जरिये मोती बनता देख सकते हैं अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में आने वाले मेहमान

उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी में आने वाले मेहमानों के लिए एक्वाकल्चर वैज्ञानिक अजय कुमार सोनकर के स्टॉल पर जैविक रत्न माने जाने वाले ‘मोती’ को बनाने की प्रक्रिया को देखना एक रोचक अनुभव बन रहा है।. उत्तर प्रदेश के निवासी और वर्ष 2022 में ‘पद्म श्री’ से सम्मानित सोनकर ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘मोती के रूप रंग और उसकी गुणवत्ता का निर्धारण सीप की प्रजातियों पर निर्भर करता है। इस वजह से मुझे उत्तर प्रदेश से समुद्री तट वाली शांत जगह अंडमान निकोबार का रुख करना पड़ा, जहां ‘पिंक टाडा मार्गेरेटिफेरा’, ‘पिंक टाडा मैक्सिमा’ जैसी समुद्री सीपों की प्रजातियां उपलब्ध थीं।’’. भाषा राजेश.

ENTERTAINMENT

entertainment

विश्व प्रख्यात चिकित्सा शोध जर्नल ‘द लांसेट’ जल्द ही हिन्दी में भी होगा प्रकाशित: सारंग

चिकित्सा जगत में विश्व प्रख्यात जर्नल ‘द लांसेट’ जल्द ही हिंदी में भी प्रकाशित होगा। हिंदी दिवस के मौके पर बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इसकी घोषणा की। . सारंग ने बताया कि जर्नल के हिंदी रूपांतरण को लेकर विगत कई दिनों से हुई चर्चा में परिणाम स्वरूप अब चिकित्सा शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश और ‘द लांसेट’ - रीजनल हेल्थ साउथ ईस्ट एशिया का हिंदी भाषा में भी रूपांतरण करेंगे।. उन्होंने बताया कि ‘द लांसेट’ अंग्रेजी भाषा के साथ ही स्पेनिश और पुर्तगाली में भी प्रकाशित किया जाता है। वहीं अब हिंदी विश्व की चौथी भाषा होगी, जिसमें इसका प्रकाशन होगा।. उन्होंने कहा कि द लांसेट- रीजनल हेल्थ साउथ ईस्ट एशिया जर्नल के हिंदी में उपलब्ध होने से चिकित्सा विद्यार्थियों एवं चिकित्सकों को अनुसंधान के क्षेत्र में भी अनुसंधान सामग्री स्थानीय भाषा में मिल सकेगी। जर्नल के अनुवाद का कार्य हिंदी प्रकोष्ठ चिकित्सा शिक्षा विभाग के चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा।. सारंग ने कहा कि देश में पहली बार हिंदी में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पाठ्य-पुस्तकों का लिप्यांतरण का कार्य हिंदी प्रकोष्ठ चिकित्सा शिक्षा - ‘मंदार’ द्वारा मात्र चार माह के रिकॉर्ड समय में किया गया था। इस बार एमबीबीएस द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वर्ष की हिंदी पाठ्य-पुस्तकों का लिप्यांतरण 30 सितंबर तक पूरा कर हम अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं। भाषा रावत.