स्पैनिश कहानियों के देश में जेएलएफ
मैड्रिड, दो जून (भाषा) स्पेन और भारत के बीच लंबा फासला है लेकिन अगर इस देश के किस्से कहानियों की दुनिया की बात की जाए तो दोनों की बीच काफी समानता है। स्पेन भी भारत जैसी विविधतापूर्ण संस्कृति और जीवनशैली को समेटे हुए है और यही कारण है कि स्पेन के इस खूबसूरत शहर में पहली बार जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।.उन्होंने कहा, ‘‘ हम अंग्रेजी, स्पैनिश और भारतीय भाषा के बीच साहित्यिक गठजोड़ को लेकर बहुत उत्साहित हैं । हम भारतीय विविधता को भी प्रस्तुत करना चाहते हैं, स्पेन में भी इसी प्रकार की विविधता है। स्पेन में हर सौ मील पर एक अलग देश है लेकिन उसके बावजूद उसके मूल में स्पेन है। इसलिए हम दोनों आपस में काफी हद तक एक समान हैं । एक जैसे विचार, एक जैसे पारिवारिक मूल्य, संगीत से प्रेम, बच्चों से प्रेम । अगर आप इन सब बातों को देखें तो हमारी धरोहर बहुत अद्भुत है।’’.टीमवर्क आर्ट्स के प्रबंध निदेशक संजोय के रॉय ने बताया, ‘‘ जेएलएफ का आयोजन स्पेन में क्यों ? सबसे पहली बात तो, यह सच में ही स्पैनिश भाषी दुनिया को खोजना है। यूरोप में यह हमारा पहला प्रयास है। यह एक ऐसी भाषा है, जिससे हम भारतीय बहुत अधिक परिचित नहीं हैं । हम आज भी दुनिया के इस हिस्से के लेखकों के बारे में ज्यादा नहीं जानते ।’’. भाषा नरेश.