मेरा लेखन पूरी तरह से स्वतंत्र है : सुधा मूर्ति
Updated: Jan 24 2023 3:40PM
जयपुर, 21 जनवरी (भाषा) लेखिका और समाज सेवी तथा पद्मश्री से सम्मानित सुधा मूर्ति का कहना है कि उनका लेखन पूरी तरह से स्वतंत्र है और उस पर किसी भी प्रकार से उनके पति की छाप नहीं है।.
हालांकि, उन्होंने कहा कि उनके पति नारायण मूर्ति की कंपनी इंफोसिस ने उनके 'कैनवास' का दायरा बढ़ाने में मदद जरूर की, लेकिन उनका लेखन करियर पूरी तरह से उनका अपना रहा है।.
Please log in to get detailed story.