कश्मीर लगभग पूरी तरह से मुख्यधारा में आ चुका है : रॉ के पूर्व प्रमुख दुलत

Updated: Jan 25 2023 3:25PM

जयपुर, 22 जनवरी (भाषा) रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व प्रमुख ए .एस.दुलत ने रविवार को कहा कि कश्मीर 'लगभग पूरी तरह से मुख्यधारा में आ चुका है’’ और कश्मीरियों के दिमाग से पाकिस्तान निकल गया है तथा अलगाववाद और हुर्रियत 'सब खत्म' हो गए हैं।.

दुलत ने हालांकि कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने की कोई जरूरत नहीं थी जो जम्मू कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा प्रदान करता था, क्योंकि इसमें कुछ बचा नहीं था और यह केवल 'अपनी गरिमा' को बचाए रखने का एक माध्यम था।.