दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी के टॉल्सटॉय फार्म के पुनरुद्धार पर केंद्रित पुस्तक का विमोचन

Updated: Jan 31 2023 3:53PM

जोहानिसबर्ग, 30 जनवरी (भाषा) महात्मा गांधी ने जोहानिसबर्ग में 19वीं शताब्दी के अंत में ऐतिहासिक टॉल्स्टॉय फार्म की स्थापना की थी और उस आश्रम के पुनरुद्धार का दस्तावेजीकरण करने वाली एक नयी पुस्तक का उनकी 75 वीं पुण्यतिथि से एक दिन पहले यहां विमोचन किया गया।.

‘‘टॉलस्टॉय फार्म- द रोड टू रिकवरी’’ नामक पुस्तक का रविवार को विमोचन किया गया। इसमें वर्णन किया गया है कि किस प्रकार गांधीवादी मोहन हीरा ने लगभग अकेले ही टॉल्सटॉय फार्म का पुनरुद्धार किया। आश्रम पूरी तरह से बर्बाद हो गया था और घास एवं झाड़ियों से घिरा हुआ था। लेकिन आज एक स्माकर उद्यान, फलों के बाग, एक पुस्तकालय और एक संग्रहालय हैं।.