गिलियन एंडरसन ने यौन कल्पनाओं पर महिलाओं से पत्र आमंत्रित किए

Updated: Feb 2 2023 12:32PM

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) लेखिका नैन्सी फ्राइडे की 1973 में आई किताब 'माई सीक्रेट गार्डन' से प्रेरित ब्रिटिश-अमेरिकी अभिनेत्री गिलियन एंडरसन अब दुनिया भर की महिलाओं से अपनी यौन कल्पनाओं को प्रकट करने के लिए पत्र आमंत्रित कर रही हैं।.

ब्लूम्सबरी द्वारा प्रकाशित किए जाने वाले इन पत्रों को गुमनाम रूप से एक पुस्तक में शामिल किया जाएगा।.