शोषण की औपनिवेशिक भावना खनिज संपन्न झारखंड और ओडिशा के खदानों में अब भी जारी:अमिताव घोष

Updated: Feb 3 2023 12:22PM

तिरुवनंतपुरम, दो फरवरी (भाषा) मशहूर लेखक और ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित अमिताव घोष ने बृहस्पतिवार को कहा कि शोषणकारी अर्थशास्त्र पिछली कुछ शताब्दियों में दुनिया भर में उपनिवेशवाद की पहचान था और यही अर्थव्यवस्था खनिज संपन्न झारखंड और ओडिशा की खानों में अब भी शासन कर रहा है।.

मातृभूमि इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ लेटर्स (एमबीआईएफएल) के उद्घाटन दिवस पर घोष ने कहा कि संसाधन लोगों के लिए अभिशाप बन गए हैं क्योंकि उनकी भूमि शोषक अर्थव्यवस्था के रास्ते में आ गई है।.