जगदीश चंद्र बोस की जीवनी 20 मार्च को बाजार में आएगी

Updated: Mar 10 2023 12:33PM

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) भारत में आधुनिक विज्ञान के जनक माने जाने वाले जगदीश चंद्र बोस के जीवन पर आधारित एक नयी किताब 20 मार्च को बाजार में आएगी। पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया (पीआरएचआई) ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की।.

वैज्ञानिक डॉ मेहर वान द्वारा लिखित इस किताब का नाम “द साइंटिफिक सूफी” है। यह किताब बोस के शुरुआती जीवन से लेकर उनके कार्य, विरासत और प्रभावों को चित्रित करती है।.