मोदी ने ‘तिरुक्कुरल’ की टोक पिसिन भाषा में अनुवादित कृति का विमोचन किया

Updated: May 22 2023 4:11PM

मोदी ने ‘तिरुक्कुरल’ की टोक पिसिन भाषा में अनुवादित कृति का विमोचन किया

पोर्ट मोरेस्बी, 22 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पापुआ न्यू गिनी के अपने समकक्ष जेम्स मारापे के साथ सोमवार को तमिल काव्य रचना ‘तिरुक्कुरल’ की टोक पिसिन भाषा में अनुवादित कृति का विमोचन किया जो इस दक्षिणपश्चिमी प्रशांत द्वीपीय राष्ट्र के लोगों को भारतीय विचारों और संस्कृति को जानने समझने का मौका देगी।.

टोक पिसिन पापुआ न्यू गिनी की आधिकारिक भाषा है।.