सिख धर्म के इतिहास के ‘भारी अंतर’ को भरने की जरूरत : हरदीप पुरी

Updated: May 30 2023 3:32PM

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बृहस्पतिवार को सिख धर्म के नौवें गुरु तेग बहादुर पर एक किताब का विमोचन करते हुए कहा कि सिख धर्म के इतिहास में एक ‘‘भारी अंतर’’ है जिसे पाटने की जरूरत है।.

शिक्षाविद् कुलदीप चंद अग्निहोत्री की पुस्तक ‘श्री गुरु तेग बहादुर’ के विमोचन के मौके पर पुरी ने कहा कि ब्रिटिश भारतीय इतिहासलेखन बहुत ‘‘कमजोर’’ था।.