'श्री हनुमान चालीसा' : कला और आध्यात्मिकता के बीच की खाई को पाटती फिल्मकार चारुवी अग्रवाल की पुस्तक
Updated: Jun 4 2023 8:57PM
नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त एनिमेटेड फिल्म 'श्री हनुमान चालीसा' की सफलता के बाद फिल्मकार एवं दृश्य कलाकार चारुवी अग्रवाल अब एक ऐसी किताब लेकर आई हैं जो भव्य चित्रण और चौपाइयों के माध्यम से पाठकों को आध्यात्मिक यात्रा पर ले जाती है।.
यह पुस्तक दो संस्करणों में उपलब्ध है, जिसमें दृश्य रूपकों की एक श्रृंखला के साथ छंदों की सुंदरता, दिव्य भक्ति और कलात्मक अभिव्यक्ति का एक सामंजस्यपूर्ण मिश्रण है। इसका प्रकाशन चारुवी डिजाइन लैब की ओर से किया गया है।.
Please log in to get detailed story.