विश्व प्रख्यात चिकित्सा शोध जर्नल ‘द लांसेट’ जल्द ही हिन्दी में भी होगा प्रकाशित: सारंग

Updated: Sep 15 2023 4:27PM

भोपाल, 14 सितंबर (भाषा) चिकित्सा जगत में विश्व प्रख्यात जर्नल ‘द लांसेट’ जल्द ही हिंदी में भी प्रकाशित होगा। हिंदी दिवस के मौके पर बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इसकी घोषणा की। .

मंत्री सारंग ने ‘द लांसेट’ की उप प्रकाशन प्रमुख फियोना मेकलेव और एलजीवियर पब्लिकेशन इंडिया के प्रमुख शंकर कौल के साथ बताया कि एमबीबीएस की अंग्रेजी पुस्तकों का हिंदी में लिप्यान्तरण का कार्य कर रहा ‘हिंदी चिकित्सा प्रकोष्ठ मंदार’ ही जर्नल के हिंदी रूपांतरण के कार्य को संपादित करेगा। .