जेएलएफ 1 से 5 फरवरी तक ; ब्रायन कात्लोस, आनंद नीलकंठन,बेन ममाकिन्त्रे समेत 25 वक्ताओं की पहली सूची जारी

Updated: Oct 3 2023 8:05PM

नयी दिल्ली, 26 सितंबर(भाषा) जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 17वें संस्करण का आयोजन अगले साल एक से पांच फरवरी तक जयपुर में किया जाएगा और भारतीय साहित्य के साथ ही इस बार भाषाओं का वैविध्य विशेष रूप से उत्सव के केंद्र में रहेगा ।.

‘धरती पर सबसे बड़ा साहित्य उत्सव’ कहे जाने वाले जेएलएफ के 17वें संस्करण को लेकर मंगलवार को 35 वक्ताओं की पहली सूची जारी की गई । .