गोवा में पांच लौह अयस्क खनन ब्लॉकों की नीलामी होगी
Updated: Jan 25 2023 11:27AM
पणजी, 25 जनवरी (भाषा) गोवा सरकार ने पांच और लौह अयस्क खनन ब्लॉकों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि ये सभी खनन ब्लॉक उत्तरी गोवा जिले में स्थित हैं।.
राज्य के खान और भूविज्ञान निदेशालय (डीएमजी) ने पिछले महीने चार लौह अयस्क ब्लॉकों की ई-नीलामी की थी। इस कवायद का मकसद राज्य में लौह अयस्क खनन उद्योग को फिर से शुरू करना है।.
Please log in to get detailed story.