भारत 2030 तक होगा तीसरा बड़ा उपभोक्ता बाजारः नायका सीईओ
Updated: Sep 18 2023 10:18PM
नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) सौंदर्य प्रसाधन कारोबार से जुड़ी फर्म नायका की मूल कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) फाल्गुनी नायर ने वर्ष 2030 तक भारत के दुनिया का तीसरा बड़ा उपभोक्ता बाजार बनने की संभावना जताते हुए कहा है कि वह अपने कारोबार की संभावनाओं को लेकर रोमांचित हैं।.
एफएसएन की तरफ से सोमवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, नायर ने कंपनी की सालाना आमसभा को संबोधित करते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था के साथ अपने कारोबार की तेजी से बढ़ती संभावनाओं का उल्लेख किया।.
Please log in to get detailed story.