शुरुआती कारोबार में आईटी, वित्तीय शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स, निफ्टी टूटे
Updated: Jan 25 2023 10:33AM
मुंबई, 25 जनवरी (भाषा) कमजोर वैश्विक रुझानों के बीच वित्तीय, तेल और आईटी शेयरों में बिकवाली के चलते बुधवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट हुई।.
इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 268 अंक या 0.44 प्रतिशत गिरकर 60,709.93 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 90.25 अंक या 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,028.05 पर आ गया।.
Please log in to get detailed story.