कोल इंडिया चार कोयला गैसीकरण परियोजनाओं के लिए करेगी समझौते

Updated: Sep 23 2022 6:26PM

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) चार सतह गैसीकरण परियोजनाओं की स्थापना के लिए तीन सार्वजनिक उपक्रमों- बीएचईएल, आईओसी और गेल इंडिया के साथ समझौता करेगी।.

गैसीकरण प्रक्रिया के जरिये कोयले को एक ईंधन गैस (सिनगैस) में बदला जाता है जिसका इस्तेमाल मूल्य-वर्द्धित रसायनों के उत्पादन में किया जाता है। सरकार अगले आठ साल में 10 करोड़ टन कोयले का गैसीकरण करना चाहती है ताकि कच्चे तेल के आयात में कटौती की जा सके।.