संप्रग के दौर में भारत 'ठहर' गया था: नारायण मूर्ति
Updated: Sep 23 2022 10:28PM
अहमदाबाद, 23 सितंबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार के वक्त, जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, भारत में आर्थिक गतिविधियां ''ठहर" गईं थीं और निर्णय नहीं लिए जा रहे थे।.
भारतीय प्रबंधन संस्थान - अहमदाबाद (आईआईएम-ए) में युवा उद्यमियों और छात्रों के साथ बातचीत के दौरान मूर्ति ने भरोसा जताया कि युवा दिमाग भारत को चीन का एक योग्य प्रतिस्पर्धी बना सकता है।.
Please log in to get detailed story.