कीस्टोन रियल्टर्स का शेयर अपने कारोबार के पहले दिन तीन प्रतिशत चढ़ा
Updated: Nov 24 2022 6:40PM
नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) ‘रुस्तमजी’ ब्रांड के तहत संपत्तियों की बिक्री करने वाली कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स का शेयर बृहस्पतिवार को अपने कारोबार के पहले दिन निर्गम मूल्य 541 रुपये के मुकाबले तीन प्रतिशत से अधिक चढ़कर बंद हुआ।.
कंपनी का शेयर बीएसई पर 2.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 555 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह पांच प्रतिशत चढ़कर 568.25 रुपये तक पहुंच गया। अंत में यह 3.10 प्रतिशत के लाभ के साथ 557.80 रुपये पर बंद हुआ।.
Please log in to get detailed story.