ब्लूपिन एनर्जी ने अथा समूह से 404 मेगावॉट सौर ऊर्जा पोर्टफोलियो का अधिग्रहण पूरा किया

Updated: Nov 24 2022 6:43PM

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) वैश्विक निवेशक एक्टिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी कंपनी ब्लूपिन एनर्जी ने अथा समूह से 404 मेगावॉट के सौर ऊर्जा पोर्टफोलियो का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।.

कंपनी ने बयान में कहा गया कि इस अधिग्रहण से ब्लूपिन भारत के ऊर्जा बदलाव को समर्थन दे सकेगी। उसका लक्ष्य अगले चार-पांच वर्ष में चार गीगावॉट की पोर्टफोलिया क्षमता हासिल करना है।.