लैम्बॉर्गिनी ने भारत में उतारी ‘यूरूस परफॉर्मेंट’ कीमत 4.22 करोड़ रुपये

Updated: Nov 24 2022 10:16PM

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) इटली की सुपर कार कंपनी लैम्बॉर्गिनी ने बृहस्पतिवार को भारत में अपनी नयी कार ‘यूरूस परफॉर्मेंट’ पेश कर दी। इसकी शोरूम कीमत 4.22 करोड़ रुपये है।.

कंपनी की तरफ से यह कार इस साल अगस्त में आयोजित वैश्विक प्रीमियर के बाद पेश की गई है।.