कोल इंडिया ने हरित क्षेत्र विकसित करने के वार्षिक लक्ष्य को समय से पहले प्राप्त किया

Updated: Nov 25 2022 5:17PM

कोलकाता, 25 नवंबर (भाषा) कोल इंडिया ने कहा है कि हरित क्षेत्र विकसित करने का वार्षिक लक्ष्य उसने नवंबर महीने के मध्य में ही पार कर लिया। दुनिया की सबसे बड़ी खनन कंपनी ने उम्मीद जताई है कि वह 70 करोड़ टन के उत्पादन लक्ष्य को भी पा लेगी।.

कोल इंडिया ने कहा कि 2022-23 के लिए उसका लक्ष्य 1,510 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधारोपण का था लेकिन उसने 15 नवंबर तक 1,526 हेक्टेयर भूमि में पौधारोपण किया जो लक्ष्य से अधिक है। कंपनी ने कहा, ‘‘अधिक पौधारोपण से प्रतिवर्ष 76,544 टन कार्बन को अवशोषित करने में मदद मिलेगी। कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लिए हाल के वर्षों में कोल इंडिया ने अपने खनन क्षेत्रों को हरित बनाने के प्रयास तेज कर दिए हैं।’’.