आरआर काबेल लाएगी आईपीओ, 11,000 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का लक्ष्य
Updated: Dec 4 2022 6:04PM
नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) आरआर ग्लोबल समूह की वायर, केबल की विनिर्माता कंपनी आरआर काबेल अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी में है और इसके लिए वह अगले वर्ष मई में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आरंभिक दस्तावेज दाखिल करेगी।.
आरआर ग्लोबल के प्रबंधन निदेशक एवं समूह अध्यक्ष श्रीगोपाल काबरा ने बताया कि आरआर काबेल की 2023-24 की तीसरी तिमाही में अपना आईपीओ लाने की योजना है।.
Please log in to get detailed story.