सोनोवाल ने 'भारत प्रवाह' पहल शुरू की

Updated: Jan 18 2023 7:40PM

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) पोत-परिवहन, ​​जलमार्ग और बंदरगाह मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को ‘भारत प्रवाह- इसके तटों के साथ’ पहल की शुरुआत की।.

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस पहल का उद्देश्य साहित्य, संवाद और संचार के जरिये आम आदमी के रोजमर्रा के जीवन में नदियों-बंदरगाहों-पोत परिवहन के महत्व को उजागर करना है।.