कर्नाटक में तुअर की कीट-प्रभावित फसल के लिए मुआवजे की घोषणा
Updated: Jan 24 2023 10:58PM
बेंगलुरु, 24 जनवरी (भाषा) कर्नाटक सरकार ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में कीटों के हमले से बर्बाद हुई तुअर (अरहर) की फसल उपजाने वाले किसानों को मुआवजा देने के लिए 223 करोड़ रुपये जारी करने की मंगलवार को घोषणा की।.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, ''बीदर, कलबुर्गी और यादगिरि जिलों में तुअर की फसल के नुकसान को विशिष्ट मामला माना गया है। सरकार ने 10,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा देने की घोषणा की है, लेकिन एनडीआरएफ/एसडीआरएफ के दिशानिर्देशों के अनुसार एक किसान को अधिकतम दो हेक्टेयर फसल का ही मुआवजा दिया जाएगा।''.
Please log in to get detailed story.