हाल की घटनाओं से वित्तीय व्यवस्था को कोई प्रणालीगत जोखिम नहीं: उदय कोटक
Updated: Feb 5 2023 8:32PM
नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) कोटक महिंद्रा बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदय कोटक ने अडाणी समूह के शेयरों में भारी गिरावट से फैली चिंता के बीच रविवार को कहा कि उन्हें वित्तीय व्यवस्था के लिए कोई प्रणालीगत जोखिम नहीं दिखता है।.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जोखिम आकलन और क्षमता निर्माण को मजबूत करने का समय अब आ गया है। उन्होंने कहा कि बड़े भारतीय कॉरपोरेट घराने ऋण और इक्विटी वित्त के लिए वैश्विक स्रोतों पर अधिक भरोसा करते हैं, जिससे उनके लिए चुनौतियां और कमजोरियां पैदा होती हैं।.
Please log in to get detailed story.