बिहार की आर्थिक वृद्धि दर राष्ट्रीय औसत से अधिक होने का नीतीश सरकार का दावा भ्रामक: बैजयंत पांडा

Updated: Feb 5 2023 9:37PM

पटना, पांच फरवरी (भाषा) भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने बिहार की आर्थिक वृद्धि दर राष्ट्रीय औसत से अधिक रहने के नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के दावे को भ्रामक करार देते हुए रविवार को कहा कि कई अन्य राज्य हैं, जो बिहार के बहुत अधिक आगे हैं।.

यहां मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए पांडा ने कहा, ''राज्य सरकार की लापरवाही के कारण बिहार में कई विकास कार्य बाधित हुए हैं। राज्य सरकार धन राशि को ठीक से खर्च करने में असमर्थ रही है, विशेष रूप से केंद्रीय धन राशि।''.