कर्मियों की कमी से जूझ रही एयर इंडिया की अमेरिका, कनाडा की कुछ उड़ानें ‘रद्द’

Updated: Feb 9 2023 5:26PM

मुंबई, नौ फरवरी (भाषा) चालक दल के सदस्यों की कमी की वजह से एयर इंडिया का परिचालन प्रभावित हो रहा है। एक सूत्र ने बताया कि इस कारण अमेरिका और कनाडा की कुछ उड़ानें या तो रद्द हो रही हैं या फिर उनकी रवानगी देरी से हो रही है।.

टाटा समूह की कंपनी एयर इंडिया को पिछले साल भी चालक दल के सदस्यों की कमी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा था। एयर इंडिया देश की एकमात्र उड़ान सेवा है तो ‘अत्यधिक दूरी वाली उड़ानों’ का परिचालन करती है। इस श्रेणी में 16 घंटे से ज्यादा समय वाली उड़ानें आती हैं।.