भारत के सोया खली का निर्यात जनवरी में दोगुना हुआ

Updated: Feb 9 2023 5:31PM

इंदौर, नौ फरवरी (भाषा) अंतरराष्ट्रीय बाजार कारकों से भारतीय सोया खली के मूल्य प्रतिस्पर्धा में लौटने के कारण जनवरी के दौरान इसका निर्यात दोगुना होकर 2.25 लाख टन पर पहुंच गया। पिछले साल जनवरी में देश से 1.11 लाख टन सोया खली का निर्यात गया था। .

प्रसंस्करणकर्ताओं के इंदौर स्थित संगठन सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। .