आईपीओ की मंजूरी देने में सेबी का सख्त रुख, छह कंपनियों के मसौदा प्रस्ताव वापस किए
Updated: Mar 19 2023 5:33PM
नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) पेटीएम के आईपीओ की असफलता के बाद बाजार नियामक सेबी प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंजूरी देते वक्त सतर्कता बरत रहा है। सेबी ने दो महीनों में होटल श्रृंखला ओयो का संचालन करने वाली ओरावेल स्टेज सहित छह कंपनियों की विवरण पुस्तिका को वापस कर दिया है।.
इन कंपनियों को कुछ संशोधनों के साथ अपनी विवरण पुस्तिका (रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस- डीआरएचपी) को फिर से दाखिल करने को कहा गया है।.
Please log in to get detailed story.