बैंक ऑफ बड़ौदा ने खुदरा मियादी जमा पर ब्याज दर 0.25 प्रतिशत बढ़ायी

Updated: Mar 19 2023 5:47PM

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने घरेलू खुदरा मियादी जमा पर ब्याज दर 0.25 प्रतिशत बढ़ा दी है।.

ब्याज दरें चुनिंदा अवधि की जमाओं पर बढ़ायी गयी है। जिन जमाओं पर ब्याज दरें बढ़ायी गयी हैं, उसमें एनआरओ (प्रवासी साधारण खाता) और एनआरई (प्रवासी बाह्य खाता) मियादी जमा शामिल हैं।.