टाटा पावर डीडीएल की बिजली चोरी मामलों के लिये 26 मार्च को लोक अदालत

Updated: Mar 25 2023 2:54PM

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) विद्युत वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. (टाटा पावर डीडीएल) बिजली चोरी और ‘कनेक्शन’ काटे जाने संबंधी मामलों के त्वरित निटान के लिये रविवार को विशेष लोक अदालत आयोजित करेगी।.

उत्तरी दिल्ली की करीब 70 लाख आबादी को बिजली आपूर्ति करने वाली टाटा पावर डीडीएल ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, ‘‘टाटा पावर डीडीएल, दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएसएलएसए) के सहयोग से रविवार 26 मार्च, 2023 को विशेष लोक अदालत आयोजित करेगी।’’.