भारत के साथ व्यापार में 2030 तक दोगुना होने की संभावनाः ब्रिटिश उप उच्चायुक्त

Updated: Mar 25 2023 4:36PM

कोच्चि, 25 मार्च (भाषा) भारत में ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त चंद्रू अय्यर ने कहा है कि दोनों देश व्यापारिक एवं कारोबारी संबंधों को मजबूत करने के लिए मिलकर प्रयास कर रहे हैं और इसके वर्ष 2030 तक दोगुना हो जाने की संभावना मौजूद है।.

केरल के दौरे पर आए अय्यर ने कहा कि भारत और ब्रिटेन निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए कई कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा, "अगर आप अक्टूबर-दिसंबर 2022 की तिमाही के व्यापार आंकड़ों को देखें तो यह 34 अरब ब्रिटिश पाउंड रहा जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 19 अरब डॉलर था। इस तरह व्यापार एवं कारोबार में तगड़ा उछाल आया है।".