इंदौर में पाम तेल के भाव में कमी

Updated: Mar 25 2023 6:06PM

इंदौर, 25 मार्च (भाषा) स्थानीय खाद्य तेल बाजार में शनिवार को पाम तेल के भाव में पांच रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी दर्ज की गई। तिलहन सरसों (निमाड़ी) 5900 से 6100, सोयाबीन 4800 से 5250 रुपये प्रति क्विंटल। तेल मूंगफली तेल 1710 से 1720 सोयाबीन रिफाइंड तेल 1030 से 1035 सोयाबीन साल्वेंट 990 से 995 पाम तेल 980 से 985 रुपये प्रति 10 किलोग्राम। कपास्या खली कपास्या खली इंदौर 1825, कपास्या खली देवास 1825, कपास्या खली उज्जैन 1825, कपास्या खली खंडवा 1800, कपास्या खली बुरहानपुर 1800 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी। कपास्या खली अकोला 2750 रुपये प्रति क्विंटल।.

.