इंदौर में सोने के भाव में नरमी, चांदी महंगी

Updated: Mar 25 2023 6:08PM

इंदौर, 25 मार्च (भाषा) स्थानीय सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना के भाव में 150 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई जबकि चांदी 100 रुपये प्रति किलोग्राम चढ़ गई।.

सर्राफा कारोबारियों के अनुसार मूल्यवान धातुओं के औसत भाव इस प्रकार रहे। सोना 58150 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 68100 रुपये प्रति किलोग्राम, चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग।.