ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स, प्रेमजी इन्वेस्ट 348 करोड़ रुपये में करेंगी लोटस सर्जिकल्स का अधिग्रहण
Updated: Mar 25 2023 7:49PM
चेन्नई, 25 मार्च (भाषा) मुरुगप्पा समूह की इंजीनियरिंग फर्म ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया (टीआईआई) और उद्योगपति अजीम प्रेमजी की निजी इक्विटी फर्म प्रेमजी इन्वेस्ट 348 करोड़ रुपये में लोटस सर्जिकल्स का मिलकर अधिग्रहण करेंगी। दोनों फर्मों ने शनिवार को यह घोषणा की।.
एक बयान के अनुसार, मरहम पट्टी में इस्तेमाल होने वाले उत्पाद बनाने वाली कंपनी लोटस सर्जिकल्स में ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स 67 प्रतिशत हिस्सेदारी लेते हुए 233 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जबकि प्रेमजी इन्वेस्ट शेष 33 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 115 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।.
Please log in to get detailed story.