शीर्ष आठ शहरों में पट्टे पर खुदरा स्थल की मांग 17-28 प्रतिशत बढ़ेगी : सीबीआरई

Updated: Mar 29 2023 5:31PM

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) देश के आठ प्रमुख शहरों में मॉल तथा अन्य महंगे स्थानों पर दुकानों समेत खुदरा स्थलों को पट्टे पर देने की गतिविधियां 17-28 प्रतिशत बढ़कर 55-60 लाख वर्गफुट पर पहुंचने का अनुमान है। फैशन और परिधान, गृह साज-सज्जा और डिपार्टमेंटल स्टोर श्रेणियों में मांग बढ़ना इसका कारण होगा।.

रियल एस्टेट परामर्शदाता सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार को ‘2023 भारत बाजार परिदृश्य’ शीर्षक से अपनी रिपोर्ट जारी की जिसमें रियल्टी क्षेत्र में रुझानों और अनुमानों को रेखांकित किया गया। शीर्ष आठ शहर जहां से जानकारी जुटाई गई वे हैं अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे।.