नेटवेब टेक्नोलॉजीज ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए

Updated: Mar 29 2023 5:33PM

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) घरेलू सर्वर बनाने वाली कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 700 करोड़ रुपये जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दस्तावेजों का मसौदा जमा कराया है।.

दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ में 257 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये जायेंगे। इसके अलावा प्रवर्तक- संजय लोढ़ा, विवेक लोढ़ा, नवीन लोढ़ा, नीरज लोढ़ा और अशोक बजाज ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 85 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जायेगी।.