देश को ग्रामीण, शहरी क्षेत्रों को परिभाषित करने के लिये गतिशील रुख की जरूरत: पीएमईएसी सदस्य
Updated: Mar 29 2023 5:57PM
नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) देश को गांवों और शहरी क्षेत्रों को परिभाषित करने के लिये अधिक गतिशील रुख अपनाने की जरूरत है। इसके लिये रात के समय बिजली की उपलब्धता जैसे प्रौद्योगिकी संकेतकों का उपयोग किया जा सकता है।.
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) की सदस्य शमिका रवि ने ‘शहरी/ग्रामीण भारत क्या है’ शीर्षक से जारी अध्ययन पत्र में यह भी सुझाव दिया है कि सरकार को निर्धारित सीमा तक पहुंचने के बाद ग्रामीण से शहरी बस्ती में बदलाव को स्वत: करने के लिये उपयुक्त व्यवस्था स्थापित करने की आवश्यकता है। .
Please log in to get detailed story.