वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 346 अंक चढ़ा

Updated: Mar 29 2023 6:02PM

मुंबई, 29 मार्च (भाषा) वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और विदेशी कोषों का प्रवाह बढ़ने से स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को तेजी का माहौल रहने के बीच सेंसेक्स 346 अंक एवं निफ्टी 129 अंक की बढ़त के साथ बंद हुए।.

कारोबारियों के मुताबिक, मासिक वायदा अनुबंधों के निपटान के अंतिम दिन सेवा, रियल्टी, जिंस एवं वाहन शेयरों में लिवाली का जोर रहने से बाजार में सकारात्मक धारणा को बल मिला।.