देश 2025-26 तक कोयले का निर्यात शुरू कर देगा: प्रह्लाद जोशी

Updated: Mar 29 2023 7:01PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि देश के पास कोयले का पर्याप्त भंडार है और भारत 2025-26 तक इसका निर्यात शुरू कर देगा।.

जोशी ने यहां में कोयला ब्लॉकों के वाणिज्यिक खनन के लिए सातवें दौर की नीलामी के मौके पर अलग से बातचीत में कहा कि कोयले के शुद्ध आयातक से भारत गैर-कोकिंग कोयले का शुद्ध निर्यातक बनने की ओर बढ़ रहा है।.