ताजा सौदों की लिवाली से एल्युमीनियम वायदा कीमतों में तेजी

Updated: Mar 29 2023 7:14PM

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को एल्युमीनियम की कीमत 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 207.75 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल माह की डिलिवरी के लिए एल्युमीनियम के अनुबंध का भाव 10 पैसे यानी 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 207.75 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 2,920 लॉट के लिए कारोबार हुआ। .